Maharajganj

Maharajgnj News : सीएम डैशबोर्ड की बैठक में सीडीओ ने विद्युत विभाग को लगाई फटकार,दिया अल्टीमेटम

 

कलेक्ट्रेट में योजनाओं की समीक्षा, सभी विभागों को तेजी से काम करने का निर्देश

महराजगंज टाइम्स ब्यूरो:- मुख्य विकास अधिकारी अनुराज जैन ने बुधवार को कलेक्ट्रेट सभागार में विकास कार्यों की समीक्षा बैठक में विद्युत विभाग की धीमी प्रगति पर कड़ी नाराजगी जताते हुए तत्काल सुधार का अल्टीमेटम दिया। बैठक में पंचायतीराज, कृषि, स्वास्थ्य, महिला एवं बाल कल्याण, सहकारिता, पिछड़ा वर्ग, अल्पसंख्यक और उद्योग विभाग की योजनाओं की प्रगति पर चर्चा हुई। सीडीओ ने सभी अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिया कि प्रगति में गिरावट बर्दाश्त नहीं की जाएगी। विद्युत विभाग को चेतावनी देते हुए उन्होंने कहा कि प्रदर्शन तुरंत सुधारा जाए। पंचायतीराज विभाग को 15वें वित्त आयोग के कार्यों में तेजी लाने का आदेश दिया गया। आईजीआरएस मामलों में गुणवत्ता सुधार पर जोर देते हुए सीडीओ ने निर्देश दिया कि रिपोर्ट अपलोड करने से पहले आवेदक का फीडबैक लेना अनिवार्य है। जनसमस्याओं के समाधान में लापरवाही करने पर कार्रवाई की चेतावनी दी। बैठक में डीएफओ निरंजन सुर्वे राजेंद्र, सीएमओ डॉ. श्रीकांत शुक्ला, डीडीओ बी.एन. कन्नौजिया, पीडी रामदरश चौधरी, दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी कन्हैया यादव, डीपीआरओ श्रेया मिश्रा समेत संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें : मनरेगा में धांधली का कमाल,खरीफ़ के मौसम में उगाई जा रही रबी की फसल